प्री-प्लान्ड थी राहुल की झप्पी ! ‘प्रिया प्रकाश’ अंदाज में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। संसद में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाकर एक ऐतिहासिक मिसाल कायम कर दी। तो वहीं अपनी एक और हरकत की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।

सोशल मीडिया

वजह दिलचस्प है। दरअसल, राहुल गांधी जब पीएम मोदी को गले लगाकर लौटे तो उन्होंने संसद में एक आंख मारकर कुछ इशारा भी किया। बता दें कि कुछ दिन पहले साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का भी इसी अंदाज में एक वीडियो वायरल हुआ था। और आज के बाकये के बाद राहुल के इस आंख मारने की हरकत की सोशल मीडिया में प्रिया प्रकाश के अंदाज से तुलना होने लगी।

राहुल

राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करने के बाद अपनी सीट से तेजी से चलकर पीएम मोदी की सीट तक पहुंचे, उनसे हाथ मिलाया और उनको गले से लगाया। अचानक यह सब होता देख पीएम मोदी भी चौंक गये।

यह भी पढ़ेंः अविश्वास प्रस्ताव पर तेदेपा का पलटवार कहा, ‘यह नैतिकता और बहुमत के बीच की लड़ाई’

हालांकि, पीएम मोदी कुछ समझ पाते उससे पहले ही राहुल गांधी उनसे गले मिलकर अपनी सीट पर जाने लगे। इसके बाद पीएम ने राहुल को वापस बुलाकर हाथ मिलाया और पीठ थप थपाकर बधाई दी।

मोदी

वहीं आपको बता दें कि आंख मारने का मतलब रजामंदी या प्रपोजल से है। ऐसे में राहुल गांधी आंख मारकर किस बात पर रजामंद हो रहे थे या किसका कौन सा प्रपोजल स्वीकार कर रहे थे। यह बात समझ से परे है। राहुल गांधी ने जब भाषण के दौरान पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर बोलना शुरू किया, उनकी जुबान फ‍िसल गई। राहुल गांधी ने कहा कि जब पीएम बार जाते हैं। यहां ‘बार’ से उनका आशय बाहर से था।

उन्होंने अंग्रेजी में मतलब समझाते हुए कहा कि मतलब एब्रॉड (abroad) यानी जब पीएम ओबामा, ट्रंप आदि से मिलने जाते हैं। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बीजेपी के नेता उनके इस बयान पर हंसने लगे। साथ ही पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर जोर से हंसने लगे।

 

LIVE TV