मुरादाबाद: विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक बार फिर अयोध्या विवाद पर बोलते हुए कहा कि रामजन्म भूमि पर बाबरी मस्जिद बनाने की साजिश चल रही है और सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है।
हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए यहां आए तोगड़िया ने हिंदुओं की बेरोजगारी, आत्महत्या, बन्द होते कारखाने और लगातार पिछड़ने को मुद्दा बनाते हुए कहा कि रामजन्म भूमि पर बाबरी मस्जिद बनाने की साजिश चल रही है और सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है।
तोगड़िया ने अपने संबोधन में सरकार से सवाल किया कि जब कारसेवा शुरू की गई उस वक्त क्यों कोर्ट की राह नहीं देखी गयी। विहिप नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने सरकार पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
कार्यकर्ताओं के बौद्धिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार संसद में कानून लेकर राम मंदिर बनाएगी। मगर अब वही सरकार अब लोगों को कोर्ट की राह देखने को कह रही है। पूर्ण बहुमत सरकार के लिए कार सेवकों ने दिया था बलिदान
केंद्र सरकार ने की वादाखिलाफी
विहिप नेता ने आरोप लगाया कि देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए ही कारसेवकों को आगे कर बलिदान किया गया। अब जब सरकार बन गयी तो सरकार उस बलिदान को भूल गयी है।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि रामजन्म भूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए आदोलन की शुरुआत मुरादाबाद के सपूत दाऊदयाल खन्ना ने की थी। उस वक्त वह काग्रेस में थे। 1982 में दाऊ दयाल खन्ना ने विश्व हिंदू परिषद को आदोलन की कमान सौंपी।
चार साल बाद भी ‘बेकार’
भाजपा सरकार पर आक्रामक नजर आ रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार ने चार साल में ना तो राम मंदिर बना, ना ही विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को वापस घर भेजा गया और ना ही गोरक्षा कानून सरकार बना पाई।
हिंदुओं से किया संगठित होने का आहवान
तोगड़िया ने हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के किसी भी हिस्से में हिंदू सुरक्षित नही है। कश्मीर से लेकर बंगाल और बिहार से लेकर झारखंड तक हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है जबकि सरकार बंगलादेश से आए घुसपैठिया मुस्लिमों को देश से बाहर नहीं निकाल रही है।