सफर में स्विच ऑफ ना हो आपका मोबाइल, पावरबैंक खरीदते वक्त हमेशा याद रखें ये बातें

नई दिल्ली: मोबाइल का इस्तेमाल हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से करता है. कुछ ज्यादा तो कुछ कम करते है. वहीं फोन में कई सारे ऐप भी बैट्री तेजी से खर्च करते हैं. फोन को हमेशा चार्जिंग पर लगाए रखा नहीं जा सकता है, इसलिए मार्केट में कई कंपनी के पावरबैंक उपलब्ध हैं, जिनके इस्तेमाल से कहीं पर भी चार्जिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है. लेकिन इसे खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

पावरबैंक

आजकल पावरबैंक का भी इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ज्यादार यूजर्स पावरबैंक का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए करते हैं. खासतौर पर लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए पावरबैंक काफी फायदेमंद होता है.

पावरबैंक से स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी होता है.

पावरबैंक बनाने वाली कई कंपनियां है मल्टीफंक्शनल पावरबैंक भी बनाती हैं. लेकिन सही ब्रैंड का पावरबैंक खरीदना फायदेमंद होता है.

पावरबैंक में लिथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल की जाती है. लेकिन पावरबैंक खरीदते समय बैटरी के बारे में जानकारी लेना फायदेमंद होगा.

पावरबैंक खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की आप उसे कहीं भी ले जा सकें.

पावरबैंक खरीदने से पहले उसकी कैपेसिटी जरूर जांच ले। आपके फोन में अगर 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, तो आपको कम से कम 5,000 एमएएच या इससे ऊपर के कैपेसिटी का पावरबैंक खरीदना चाहिए. आमतौर पर 10,000 एमएएच या इससे ऊपर के पावरबैंक को खरीदना सही होगा.

पावरबैंक खरीदते समय यह जांच लें कि उसमें कितने पोर्ट दिए गए हैं. पावरबैंक में एक यूएसबी पोर्ट दिया जाता है. लेकिन ज्यादातर पावरबैंक में 2 पोर्ट दिए जाते हैं, इससे आप एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.

LIVE TV