दारू पीकर लोगों को रौंदा, पुलिस की जीप में भी ठोक दी कार

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है। एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र में देखने को मिला जहां नशे में धुत रईस ज़ादे फर्राटा भरते हुए गाड़ी चला रहे थे जहां उन्होंने कई लोगों पर नशे में होने की वजह से गाड़ी चढ़ा दी जिससे कई लोग जख्मी हो गए।

कार पलटी

कार चालक समेत 3 युवकों ने नियंत्रण खोने के बाद बिजली घर के पास गस्त कर रही पुलिस की जीप में भी टक्कर मार दी। कार के जीप में टकराने के बाद कार पलट गई। वहीं पास से गुज़र रहे 2 अन्य युवक भी इस हादसे की चपेट में आ गए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया।

पूरा मामला तालकटोरा थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात नशे में धुत कार सवार रईस जाधव ने गस्त पर जा रही पुलिस जीप को पीछे से ठोकर मार दी उसके बाद अनियंत्रित होकर पास ही बने बिजली विभाग के गेट पर पलट गई।

वहां मौजूद  दो कर्मचारी गाड़ी की चपेट में आ गए जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए कार सवार  तीन युवक भी हादसे में घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।

अगर वैज्ञानिकों की यह खोज हुई सफल, तो भारत में तेल बिकेगा पानी के भाव

नशे में धुत चालक वर्तमान स्थानीय पार्षद का भतीजा बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों की अगर मानें तो कार की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि पलक झपकते ही कई लोगों को घायल करके पुलिस की जीप को ठोकते हुए पलट गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में  युवक नशे में धुत थे।

LIVE TV