कासगंज हिंसा पर वायरल हुआ जिलाधिकारी का पोस्ट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर सूबे की जनता बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मना रही थी, वहीँ दूसरी ओर कासगंज में इस अवसर पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। दो गुटों की आपसी लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई।

कासगंज हिंसा

वहीं 4 दिनों से हिंसा की आग में कासगंज झुलस रहा है। इसे लेकर बरेली जिले के जिलाधिकारी (डीएम) ने राघवेंद्र विक्रम सिंह ने सवाल पूछा है। 28 जनवरी की रात विक्रम ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘अजीब रिवाज बन गया है। मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई, वो पाकिस्तानी हैं क्या? बरेली के खेलम में यही हुआ था। फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए।

बता दें कि बरेली के डीएम का ये पोस्ट जोरो-शोरों से वायरल हो रहा है। लोग इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस पोस्ट को सोमवार रात करीब 350 से ज्यादा बार लाइक किया गया है।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक: दुधमुंही बच्ची को खिलाने के बहाने किया रेप

इसी के साथ डीएम ने ये भी पूछा कि चीन के खिलाफ नारेबाजी क्यों नहीं की जाती है, जो हमारा पाकिस्तान से भी बड़ा दुश्मन है। उन्होंने लिखा, ‘चीन तो बड़ा दुश्मन है, तिरंगा लेकर चीन मुर्दाबाद क्यों नहीं?’

यह भी पढ़ें-जानिए कब और किसने दिया महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ का दर्जा

राघवेंद्र ने कहा कि वो ‘राष्ट्रभक्ति के नाम पर’ हुई इस घटना से आहत और गुस्सा हैं। उन्होंने कहा कि मेरा आशय किसी मजहब या भावनाओं को आहत करना नहीं था। ऐसी घटनाओं से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। प्रशासन और पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी दिक्कतें खड़ी होती हैं। ऐसी घटनाओं से अनावश्यक अवरोध होते हैं। आपसी सौहार्द से ही शांति और तरक्की हासिल होती है।

LIVE TV