अब पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाना ख़त्म, डाउनलोड करें Post Info

Post Info ऐपआधुनिकता के दौर में पोस्टल विभाग भी तकनीक से जुड़ने की पहल कर चुका है। जहां एक ओर देश के सारे पोस्ट ऑफिस कम्प्यूटरीकृत हो चुके हैं वहीं अब इसने अपना Post Info ऐप भी लांच कर दिया है।

Post Info ऐप पर सारे निदान

इस ऐप से लोगों को अब बार-बार पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने और लाइन में अपने नंबर का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक क्लिक पर पोस्ट ऑफिस से जुड़े काम के सारे विवरण देख पाएंगे।

Post Info ऐप पर आपको ट्रेकिंग,पोस्ट ऑफिस सर्च, पोस्टेज कैल्क्यूलेटर, इन्स्योरेंस प्रीमियम कैल्क्यूलेटर और इंटरेस्ट कैल्क्युलेटर जैसी कई सुविधाए मिलेंगी।

ट्रैकिंग

इस सेक्शन के अंदर आपको स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड लेटर, इन्स्योर्ड लेटर, इन्स्योर्ड वैल्यू, पेएबल लेटर आदि की जानकारी मिल जाएगी।

पोस्ट ऑफिस सर्च

किसी भी पोस्ट ऑफिस के पहले चार अक्षरों को टाइप कर और अपना पोस्टल कोड पंच कर पूरी लिस्ट में आसानी से खोज सकते हैं।

पोस्टेज कैल्क्युलेटर

किसी भी आर्टिकल के वजन को टाइप कर उस पर लगने वाली राशि को जान सकते हैं। आपको सभी सुविधाओं पर लगने वाले शुल्क के बारे का बता दिया जाएगा।

प्रीमियम कैल्क्युलेटर

इस सेक्शन के माध्यम से आप अपनी सभी प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी हासिल कर पायेंगे।

इंटरेस्ट कैल्क्युलेटर

इस फीचर में पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत आने वाले स्कीम जैसे :- सुकन्या समृद्धि योजना, रिकरिंग डिपाजिट, टाइम डिपाजिट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की सेविंग की जानकारी हासिल कर पाएंगे।

LIVE TV