बेहद ही खास तकनीक से लैस पोट्रेनिक्स का ‘योग एचआर’ फिटनैस ट्रैकर लांच

नई दिल्ली। पोट्रेनिक्स ने अपनी वैलनेस वियरेबल सीरीज में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर लगा फिटनैस ट्रैकर ‘योग एचआर’ भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस उपकरण के जरिए आप अपनी हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं और खुद को फिट और हेल्दी बनाए रख सकते हैं। इसका फिटनैस ट्रैकर का वजन मात्र 25 ग्राम है और आरामदायक सामग्री से बना यह ट्रैकर आपकी त्वचा के लिए पूरी तरह से अनुकूल है।

योग एचआर

इसके साथ आप अपने रोजाना के लक्ष्य को सेट कर सकते हैं, जैसे आप कितनी कैलोरी रोज बर्न करना चाहते हैं, कितनी दूरी तक चलना चाहते हैं, या कितनी देर तक सोना चाहते हैं। दिन का हर लक्ष्य हासिल होने के बाद आपको स्क्रीन पर नोटिफिकेशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें :-कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाला इंटेक्स ‘एक्वा लायंस टी1 लाइट’ लांच

योग की स्क्रीन पर आपको इनकमिंग कॉल, व्हॉटसऐप मैसेज, एसएमएस, ईमेल और मिस्ड कॉल, फोन नंबर आदि के नोटिफिकेशन मिलते रहते हैं। योग एचआर सामान्य डिजिटल वॉच की तरह काम करता है, आप अपने मोबाइल फोन के साथ इसमें डेट और टाईम स्निक्रनाइज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-ओप्पो ने लांच किया लेटेस्ट फीचर्स से लैस ए71,आसानी से होगा बजट में फिट

आप ऐप स्टोर (आईफोन 4 एस या उससे ऊपर) और प्लेस्टोर (एंड्रोइड 4.4 प्लस) पर उपलब्ध ‘योग एचआर ऐप’ के द्वारा योग को अपने स्मार्टफोन (ब्लूटुथ बीएलई) से कनेक्ट कर सकते हैं। योग एचआर पावर बचाने और लम्बे समय तक चार्ज रहने के लिए ब्लूटुथ 4.0 का इस्तेमाल करता है।

योग एचआर को चार्ज करना बेहद आसान है। डायल को चार्जिग पॉड पर रखिए और माइक्रो-यूएसबी केबल की मदद से इसे चार्ज कीजिए।

LIVE TV