डीएम ने तैयार किया शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का रोडमैप, पॉलिथीन बैन पर कही बड़ी बात

रिपोर्टर- प्रिंस राज

15 जुलाई के बाद से पूरे प्रदेश में पॉलिथीन बैन होने जा रही है। जिसे देखते हुए लखनऊ कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीएम कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने सयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान शहर को पोल्यूशन फ्री बनाने पर चर्चा हुई।

 पॉलिथीन बैन

बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को जनसहयोग, प्रशासन की मदद लेकर शहर को पोल्यूशन फ्री करने और स्वच्छ भारत रैंकिंग में लखनऊ का नाम ऊपर रखने पर ज़ोर दिया।शासनादेश के अनुसार, 15 जुलाई के बाद बंद हो रहे 50 माइक्रोन तक के पोलिथीन को तय समय से रोक लगाने के दिशा निर्देश जारी किए।

इसके लिए सबसे पहले जागरूकता अभियान के तहत शहर में जगह-जगह नगर निगम की गाड़ियों द्वारा पॉलिथीन को बंद करने के लिए प्रचार प्रसार कर जनभागीदारी के माध्यम से पोलिथीन इस्तेमाल को रोकने का प्रयास किया जाएगा। फिर भी अगर पोलिथीन का इस्तेमाल होता है, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर उनका चालान किया जाएगा।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने जागरूकता अभियान के लिए नगर निगम की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि हम पोलिथीन बैन के लिए इम्प्लीमेंट के लिए 2 तरह से काम करेंगे। पहला जागरूक करके और दूसरा कार्रवाई करके।

यह भी पढ़ें:- भोजन बैंक का शुभारंभ, अब भूखे पेट नहीं सोयेगा गरीब

जागरूकता अभियान हमारा आज से शुरू होता है। हम सभी सरकारी विभागों, व्यापारियों, मार्केट एसोसिएशन, बच्चों, और आम पब्लिक को जागरूक कर पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोकने का प्रयास करेंगे। और 15 जुलाई के बाद से हम इसपर कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें:- एक ऐसी गोली ने घायल हुआ जुनैद जिसका यही पता नहीं कि चली किधर से!

इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम मिलकर अपने सभी ज़ोनल अधिकारियों को साथ लेकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो पॉलिथीन इस्तेमाल कर रहे है। इसके लिए हम एक whatsapp ग्रुप नंबर भी सार्वजनिक करेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV