राजनीतिक पार्टियां सिर्फ चुनाव के दौरान करती विकास के वादे : प्रफुल्ल पटेल

राजनीतिक पार्टियांतुरा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को यहां कहा कि राजनीतिक पार्टियां सिर्फ चुनाव के दौरान विकास के ‘लंबे वादे’ करती हैं। उन्होंने पश्चिमी मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि लोगों की समस्याएं चरम पर हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां केवल चुनाव के दौरान विकास के लंबे-लंबे वादे के साथ आती हैं।

उनका कहना है कि पिछले पांच वर्षो के दौरान सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त थी और अब चुनाव से पहले सभी प्रकार के वादे किए जा रहे हैं, जैसे एक-दो दिन में सारी चीजें बदल जाएंगी।

यह भी पढ़ें:- आरबीआई ने जारी किया नया आदेश, नहीं लिया 10 के सिक्के तो होगी मुश्किल

गारो हिल्स क्षेत्र में एक समय पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा की वजह से राकांपा की अच्छी पकड़ थी। संगमा राकांपा के तीन संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

उन्होंने कहा, “राजनीतिक पार्टियां लोगों के मन में उम्मीद जगाने का हरसंभव प्रयास करेगी और भोजन व अन्य सुविधाओं का प्रलोभन देकर मतदाताओं को खुश करने का प्रयास करेंगी।

लेकिन चुनाव के बाद, वे लोग गायब हो जाएंगे और लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हो जाएंगे। हमें ऐसी पार्टियों का साथ नहीं देना चाहिए, जो दो दिनों के लिए हमें खुश रखती हैं और फिर हमें अंधेरे में छोड़ जाती हैं।”

कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “लोगों ने अपना मत कांग्रेस पार्टी को दिया था, लेकिन वे लोग राज्य का विकास करने में असफल रहे। गारो हिल्स में सड़कें काफी खराब हैं। हमें यहां कई जगहों पर सड़कों को खोजना पड़ता है।”

यह भी पढ़ें:-बिहार : जेडीयू ने साधा कांग्रेस पर निशाना,कहा- नीतीश से दी सीख लेने की नसीहत

महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना की विफलता पर मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की आलोचना करते हुए पटेल ने कहा कि सरकार को लोगों को बेवकूफ बनाने के स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए थी।

रैली के बाद, पटेल ने पत्रकारों से कहा, “लोग बदलाव चाहते हैं और मौजूदा हालात के आधार पर राकांपा अगली सरकार बनाने के लिए अपराजेय बल है, क्योंकि राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी को सांस्कृतिक पहचान के लिए खतरा मानते हैं।”

LIVE TV