आरबीआई ने जारी किया नया आदेश, नहीं लिया 10 के सिक्के तो होगी मुश्किल

आरबीआईनई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया, जिनके मुताबिक प्रचलन में मौजूद 10 रूपए के कुछ सिक्के नकली हैं। आरबीआई ने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि व्यापारी और आम आदमी को 10 रुपए के सिक्कों के लेन-देन से डरने की जरुरत नहीं है। चलन में मौजूदा सभी 10 रुपए के सिक्के असली है।

आरबीआई का कहना है कि चलन में मौजूदा सभी 10 रुपए के सिक्के असली है और कोई भी इनकों स्वीकार करने से मना नहीं कर सकता है। साथ ही सभी बैंकों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि उन्हें 10 के सिक्कों को जमा करने से मना न करें।

यह भी पढ़ें:- बिहार : जेडीयू ने साधा कांग्रेस पर निशाना,कहा- नीतीश से दी सीख लेने की नसीहत

बता दें कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई शहरों में यह अफवाह जोरों पर है कि बाजार में मौजूद कुछ सिक्के नकली है। जिसके चलते जनता और व्यापारी 10 रुपए के सिक्कों के असली होने पर संदेह कर रहे हैं और उन्हें लेने से इंकार कर रहे हैं।

आरबीआई का कहना है कि सिक्कों की गलाई का काम भारत सरकार के टकसाल में होता है और समय-दर-समय ये आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृति मूल्यों से जुड़ी हुई थीम्स को दर्शातें हैं।

जिसकी वजह से मार्केट में अलग-अलग आकार के और अलग-अलग दिखने वाले सिक्के मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:-आतंकवाद समर्थक देशों से ‘निपटने’ की सख्त जरुरत, केमिकल हथियार चिंताजनक : सेना प्रमुख

भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि मार्केट में 10 रुपए के 14 तरह के अलग-अलग सिक्के मौजूद हैं, जिनकों कोई भी लेने से इंकार नहीं कर सकता।

ऐसे में 10 रुपए के जितने भी सिक्के इस समय मार्केट में चल रहे हैं वह सभी असली हैं।

गौरतलब है कि आरबीआई के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति चलन में मौजूद करंसी लेने से मना करता है तो उस पर आईपीसी की धारा 124ए के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।

LIVE TV