अवैध संबंधों का हुआ खुलासा तो पुलिसकर्मी ने पत्नी और बेटों को पीटा

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी में खाकी की तरफदारी में एक महिला ज़िन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। दरअसल पूरा मामला महानगर थाना क्षेत्र का है। जहां अवैध संबंधों के चलते खाकी के नशे में चूर एक दरोगा ने अपनी पत्नी समेत बच्चों की पिटाई कर दी। साथ ही रिज़र्व पुलिस लाइन में रह रहे अपने परिवार को घर से निकल जाने और जान से मार देने की धमकी भी दी।

pic

पिटाई के बाद पत्नी को गंभीर हालत में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां वह ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रही है। हाल ही में मड़ियांव थाना क्षेत्र के एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सिपाही खाकी के नशे में चूर एक ऑटो रिक्शा चालक को अपने बूट तले रौंद रहा था और बेरहमी से उसको पैरों से मार रहा था।

अभी यह मामला शांत भी नही हुआ था कि यूपी पुलिस का एक और चेहरा सामने आया है जहां खाकी के नशे में चूर कानपुर नगर में तैनात दरोगा शिव स्वरूप तिवारी ने अवैध संबंधों के चलते अपने 3 भाईयों के साथ मिलकर महानगर स्तिथ रिज़र्व पुलिस लाइन में रह रहे परिवार पर हमला बोल दिया। इतना ही नही दरोगा शिव स्वरूप तिवारी ने अपनी पत्नी शशि तिवारी व अपने दोनो बेटो को घर से निकल जाने और जान से मारने की धमकी भी दी।

आपको बता दे कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी लखनऊ एसएसपी से लेकर डीजीपी तक ने कोई कार्रवाई नही की है।

वहीं आरोपी दरोगा राम स्वरूप तिवारी के बेटे सक्षम तिवारी का कहना है कि आज उनके पिता राम स्वरूप तिवारी ने अपने 3 भाइयों के साथ मिलकर हम लोगों पर हमला किया जोकि कानपुर नगर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। हमला करने के बाद उन्होंने घर से निकाल देने की धमकी दी है। साथ ही बताया कि हमले के बाद उनकी माता शशि तिवारी को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़े: सुधा सिंह की जीत से जनपद में जश्न, घर पर लगा बधाई का तांता

उन्होंने बताया कि जब उन लोगो को अपने पिता के अफेयर के बारे में पता चला तब उन्होंने इसको लेकर कई जगह शिकायते भी की जिसकी वजह से उनके पिता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उन लोगो पर हमला किया और घर से निकाल देने और जान से मार देने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है।

LIVE TV