समाज को दूषित कर रहे नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर। सिखेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान जानसठ रोड स्थित गुलशन केमिकल फैक्ट्री के पास से नशे की खेप बरामद की है। मौके से पुलिस ने तीन आरोपी महेश, राजू और अशोक को भी गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 10 किलो डोडा (नशीला प्रदार्थ) बरामद किया है। जिसकी मार्किट में लाखों रुपये की कीमत बताई जा रही है।

POLICE

आपको बता दे कि सिखेड़ा पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की पिछले काफी समय से तलाश थी। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र में पुलिस को चकमा देकर पिछले लंबे समय से नशीले पदार्थ की तस्करी करते आ रहे थे। गिरफ्त में आये तीनो तस्कर बड़े ही शातिर किसम के अपराधी है। ये लोग बाहरी राज्यो से नशीले पदार्थ को जनपद में लाकर ग्रामीण ईलाकों में सप्लाई कर मोटा मुनाफ़ा कमाते थे।

यह भी पढ़े: ‘नटवरलाल’ के कांसेप्ट को अपनाकर वन्य जीव प्रभाग ने पकड़ा TIGER, गांव वालों का खत्म हुआ डर

सीओ मंडी योगेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर चैकिंग अभियान के दौरान सिखेड़ा पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपये की कीमत का 10 किलो डोडा भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV