पुलिस ने किया बड़े बदमाश को गिरफ्तार, क्षेत्रवासियों के लिए था सिरदर्द

रिपोर्ट- लोकेश त्रिपाठी

अमेठी। अमेठी जिले की संग्रामपुर पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय हो गई है। विगत दो महीने के अंदर पांचवीं बार सफलता हासिल कर क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान की है। इससे बड़े-बड़े अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।

गिरफ्तार

इसी क्रम में संग्रामपुर से लेकर अमेठी व अन्य इलाकों मे छोटी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने मे माहिर शनि पांडेय जो आतंक का पर्याय बन गया था। शनि पाण्डेय ने न सिर्फ अपराधियों की एक बड़ी गैंग बना रखी थी बल्कि पूरे इलाके मे दहशत भी फैला रखी थी। इसी के चलते पूर्व मे इस पर कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और आपराधिक इतिहास रहा है।

प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर ने बताया कि दिनांक 28.07.18 को समय करीब 10.30 बजे रात्रि मे चेकिंग करते समय खौंपुर चौराहे से अभियुक्त शनि पाण्डेय पुत्र शम्भूनाथ पाण्डेय नि0ग्राम घिसियावन पाण्डेय का पुरवा मजरे बेलखरी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को 1कि0ग्रा0 250ग्राम अवैध गांजा व चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर UP44S/1613 जिसका नम्बर प्लेट बदला हुआ के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: प्रसिद्ध अस्पताल के परिसर में भरा पानी, खतरे में मरीजों की सेहत, बंद होगा ओपीडी

जिसके सम्बन्ध में  स्थानीय थाना की पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और सँग्रामपुर पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LIVE TV