स्वाति मालीवाल ने तोड़ा अनशन, पॉक्सो कानून में संशोधन के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने पिछले नौ दिन से जारी अपने अनशन को तोड़ दिया है। समता स्थल पर स्वाति बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा देने सहित अन्य मांगों लेकर अनशन पर बैठी हुई थीं।

पॉक्सो कानून

स्वाति ने अनशन तोड़ने का निर्णय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पॉक्सो कानून में संशोधन संबंधी फैसले के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद लिया। इसके लिए स्वाति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें : प्रथम श्रेणी की नगरपालिका के मानकों में संशोधन, जानें क्या होगा बदलाव

स्वाति ने कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पॉक्सो कानून में बदलाव संबंधी जो प्रस्ताव पास हुआ है, उसकी प्रति मिली है। सरकार ने हमारी सभी मांगें मान ली हैं। इस प्रस्ताव में साफ-साफ लिखा है कि छह महीने के अंदर बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : #IPL2018 : डिविलियर्स के तूफान से बेंगलोर ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

बच्चों और महिलाओं के दुष्कर्म के मामलों की छह माह के अंदर प्रतिबद्ध तरीके से सुनवाई होगी। देशभर में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनेंगे। ऐसे मामलों को पुलिस की स्पेशल टीम देखेगी, उसके लिए जितने संसाधनों की आवश्यकता होगी, वो दिए जाएंगे। वहीं, नौवें दिन स्वाति को समर्थन देने पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा कुछ विधायकों के साथ पहुंचे थे।

LIVE TV