BJP ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, कहा- नीरव के बाद रॉबर्ट वाड्रा का नंबर

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करने पर कांग्रेस को भाजपा सांसद ने तगड़ा झटका दिया है। सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि कांग्रेस को घोटाले के मामले में बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि ये सभी घोटाले उन्हीं की सरकार में शुरू हुए हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस को घेरे में लेते हुए बृजभूषण ने कहा कि, “अब अगला नंबर अब राहुल के बहनोई का है”।

पीएनबी घोटाले

सांसद बृजभूषण शरण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, ‘राहुल गांधी को इस मामले में बोलने का अधिकार बिलकुल नहीं है, क्योंकि यह उनके समय में शुरू हुआ था। सरकार शिकंजा कस रही है। अभी ये घोटाला पकड़ा गया है। इसके बाद उनके बहनोई को भी पकड़ा जाएगा। हो सकता है उनकी मां भी आएं, हो सकता है वो भी आएं। फिर वो चिल्लाएंगे।’

यह भी पढ़ें : #PNBScam : केंद्र के समक्ष CVC ने दागा बड़ा सवाल, दिया 10 दिनों का अल्टीमेटम

भाजपा सांसद इतने पर ही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि, “जैसे वो कहावत होती है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं और हाथी मस्त चाल में चलता रहता है। प्रधानमंत्री देश की सेवा में लगे हैं, जिसका भौंकना है भौंके”।

बता दें कि, देश के हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा पीएनबी से 11500 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को यह बता रहे हैं कि परीक्षाएं कैसे दी जाएं लेकिन वह यह नहीं बता रहे हैं कि यह घोटाला कैसे हुआ”। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के हवाले से कहा कि इतना बड़ा घोटाला ‘ऊपर के संरक्षण के बिना’ हो ही नहीं सकता।

यह भी पढ़ें : आज भारत आएंगे जूनियर ट्रम्प, व्यापार और विदेश नीति पर रहेगा जोर

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा करते हुए आगे कहा, ‘इस घोटाले की शुरुआत आठ नवंबर 2016 को तभी हो गई थी जब प्रधानमंत्री ने 500 और एक हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया और देश का सारा पैसा बैंकिंग प्रणाली में डाल दिया।’ उन्होंने कहा कि इसी वजह से 22 हजार करोड़ रुपए बैंक से निकाल लिए जाते हैं। उन्होंने पूछा कि जनता के इस पैसे को लेकर हुए इस घोटाले के लिए कौन जिम्मेदार है।

LIVE TV