
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (स्कैम) मामले में मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी का नाम अब तक केवल एक ही ठगी में गिना जा रहा था लेकिन अब उसकी एक और काली करतूत का पता चला है। गौरतलब है कि पीएनबी घोटाला करने के बाद चोकसी देश से चंपत हो गया था। फिलहाल उसे कैरिबियाई देश डोमिनिका की पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा हुआ है। पुलिस की हिरासत के दौरान चोकसी के बारे में एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार मेहुल चोकसी ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जराबिका को भी नहीं बकशा उसने अपनी प्रेमिका को भी ठगने का काम किया।

गौरतलब है कि मेहुल ने अपनी कथित प्रेमिका पर कई इलजामात लगाए थे जिस पर अब उसने अपनी सफाई में कहा कि वह सिर्फ मेहुल की दोस्त थी। इसी के साथ उसने बताया कि मोहुल ने पहली मुलाकात में अपनी नाम राजा बताया। बारबरा ने बताया कि मेहुल अकसर उससे बात करने की कोशिश करता। इस दौरान अपने संबंध को मजबूत करने के लिए मोहुल ने उसे एक अंकूठी भी भेंट की। लेकिन जब बाद में पता चला कि उसके द्वारा दी गई अंकूठी नकली थी तो वह हैरान रह गई। उसे पता चल चुका था कि उसके साथ धोखा हुआ है। अब बारबरा अपनी सफाई में कह रही हैं कि मेहुल से उसका कोई लेना-देना नहीं हैं। दावा करते हुए उन्होंने कहा कि मेहुल के वकील मेरा नाम इस मामले में बेवजह घसीट रहे हैं।
