PM मोदी ने स्वीकारा बाइडेन का भेजा न्योता, जलवायु शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कुछ दिनों पहले न्योता भेजा था। जिस का रुख करते हुए आज यानी शनिवार को पीएम मोदी ने बाइडेन द्वारा भेजदे गए न्योते को स्वीकार कर लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाइडेन प्रसाशन द्वारा 22-23 अप्रैल को आयोजित यह कार्यक्रम पूरी तरह से वर्चुअल होगा। जिसमें कई देश हिस्सा लेंगे।

यदि बात करें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागचीकी तो उन्होंने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा 22-23 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने उनके द्वारा इस उठाए गए कदम की प्रशंसा की।

LIVE TV