नेशनल लॉ डे के अवसर पर बोले पीएम, समय के साथ संविधान ने हर परीक्षा को किया पास

संविधान दिवसनई दिल्ली। संविधान दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। 26 नवंबर को इस अवसर पर पीएम ने कहा कि समय के साथ हमारे संविधान ने हर परीक्षा को पास किया है।

तेजप्रताप के फुफकारने भर से डर गए ‘मोदी’ : लालू

मोदी ने कहा कि आज संविधान के निर्माताओं को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान जितना जवाबदेह है उतना सक्षम भी है। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि हमारे संविधान ने लोगों की हर उस आशंकाओं को खारिज किया है जो कहते थे कि समय के साथ-साथ जो चुनौतिया आएंगी उसका हमारा संविधान समाधान नहीं कर पाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संविधान का हर शब्द पवित्र है। उन्होंने कहा कि संविधान ने एक अभिभावक की तरह हमें सही रास्ते पर चलना सिखाया और कहा हमारा संविधान जितना जीवंत उतना ही संवेदनशील है।

जवानों की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की कायराना हरकत हुई बेनकाब

पीएम ने कहा कि क्या एक परिवार के सदस्य के तौर पर हम उन मर्यादाओं का पालन कर रहे हैं जिसकी उम्मीद हमारा अभिभावक और हमारा संविधान हमसे करता है।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विज्ञान भवन में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा भी मौजूद थे।

मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे नौजवान देश बनकर उभरा है। 21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए और न्यू इंडिया बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा। साथ ही हमें साथ मिलकर काम करने और एक दूसरे को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा।

अब हाथियों की जान बचाएंगी मधुमक्खी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘सोच भी आत्मविश्वास से भरी होनी चाहिए। हम रहें या ना रहें लेकिन देश तो रहने वाला है। हम रहें या ना रहें लेकिन जो व्यवस्था हम देश को देकर जाएंगे वो सुरक्षित, स्वावलंबी और स्वाभीमानी भारत की व्यवस्था होनी चाहिए।

LIVE TV