PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, सूरत में 3400 करोड़ की परियोजनाओं किया शिलान्यास

आज PM Modi in Gujarat पहुंचे हैं, दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी ने आज सूरत में रोड शो किया पीएम मोदी ने सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गुजरात की कोस्ट लाइन, देश के आयात-निर्यात में बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार का माध्यम भी बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भावनगर में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की और दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और एक ‘ब्राउनफील्ड बंदरगाह’ की आधारशिला रखी। आज गुजरात की कोस्टलाइन, री-न्यूएबल एनर्जी और हाईड्रोजन इकोसिस्टम का पर्याय बनकर उभर रही है। भावनगर का ये पोर्ट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा और रोज़गार के सैकड़ों नए अवसर यहां बनेंगे. यहां भंडारण, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स से जुड़े व्यापार-कारोबार का विस्तार होगा।

‘सूरत में गरीबों के लिए बनाए गए 80 हजार घर’

पीएम मोदी ने कहा, “सूरत ने बहुत अधिक प्रगति की है, आज हम अक्सर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में सूरत का गर्व से जिक्र करते हैं. सूरत में दो दशकों में सीवरेज ट्रीटमेंट की शानदार क्षमता बनी है। सूरत में गरीबों के लिए 80 हजार घर बनाए गए, डबल इंजन की सरकार बनने के बाद घर बनाने में तेजी आई है, गरीबों और मिडल क्लास को दूसरी अनेक सुविधाएं मिलने लगी हैं। “

संबोधन में आयुष्मान भारत योजना का जिक्र

प्रधानमंत्री ने संबोधन में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में 4 करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। इनमें, 32 लाख गुजरात के हैं और 1.25 लाख मरीज सूरत के हैं. पीएम स्वनिधी योजना के तहत देश के लगभग 35 लाख साथियों को बैंकों से बिना गारंटी के लोन मिल चुका है। आपने बिल गेट्स का आर्टिकल पढ़ा होगा. उन्होंने इसका उल्लेख किया है। इस योजना से गुजरात के 2.5 लाख साथियों और सूरत के 40 हजार लोगों को फायदा पहुंचा है।

ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट पर क्या बोले पीएम मोदी?

PM Modi in Gujarat में कहा, “सूरत के कपड़ा और हीरा कारोबार (Diamond Trade in Surat) से देश के अनेक परिवारों का घर चलता है. ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट जब पूरा हो जाएगा तो सूरत विश्व के सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक डायमंड ट्रेडिंग रूप में जाना जाएगा। वो दिन दूर नहीं जब सूरत दुनियाभर के डायमंड कारोबारियों और कंपनियों के लिए एक आधुनिक ऑफिस स्पेस के रूप में पहचाना जाएगा। इतना ही नहीं, कुछ महीने पहले ही केंद्र सरकार ने सूरत पावरलूम मेगा क्लस्टर की स्वीकृति दे दी है. PM Modi in Gujarat में इससे प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।

Aligarh: मीट फैक्टरी में बड़ा हादसा, जहरीली गैस के रिसाव से 100 से अधिक कर्मचारी बेहोश

पीएम मोदी ने कहा, “सूरत के लोगों ने एयरपोर्ट के लिए लंबे संघर्ष को देखा है, PM Modi in Gujarat ने दिल्ली में सरकार थी हम उनको बताते बताते थक गए कि सूरत को एयरपोर्ट की क्यों जरूरत है, आज देखिए कितनी ही फ्लाइट यहां से चलती है और कितने ही लोग हर रोज यहां एयरपोर्ट पर उतरते हैं। आपको याद होगा यही स्थिति मेट्रो को लेकर भी थी, लेकिन आज जब डबल इंजन की सरकार है तो स्वीकृति भी तेज गति से मिलती है और काम भी उतनी ही तेजी से होता है। इसके अलावा छोटे-मोटे रोजगार करने वाले 35 लाख साथियों को बिना गारंटी के बैंकों से सस्ता लोन मिल चुका है।

LIVE TV