PM Modi Varanasi Live : एमसीएच विंग और क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौर में हैं। वह आज अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष समेत 1474 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे पर बहुचर्चित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। जिसे भारत और जापान ने मिलकर तैयार किया है। इसके अलावा बीएचयू में चाइल्ड हेल्थ यूनिट, गंगा में रो-रो सर्विस समेत अन्य योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमसीएच विंग और क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का उद्घाटन कर दिया है। अब वह 20 लोगों से संवाद कर रहे हैं। जिनमें जिलाधिकारी, कमिश्नर और मुख्य विकास अधिकारी शामिल हैं।

पीएम मोदी से संवाद में ये 20 लोग शामिल हैं:

दीपक अग्रवाल, कमिश्नर 
कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी
मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी
प्रो. वीके शुक्ला, प्रभारी वीसी, बीएचयू 
डॉ. वीबी सिंह, सीएमओ
प्रो. बीआर मित्तल, निदेशक आईएमएस बीएचयू
प्रो. केके गुप्ता, एमएस, बीएचयू अस्पताल
प्रो. सौरभ सिंह, प्रभारी आचार्य, ट्रामा सेंटर बीएचयू
प्रो. मधु जैन, नोडल अधिकारी, एमसीएच विंग 
प्रो. गोपाल नाथ, प्रभारी माइक्रोबायोलॉजी लैब बीएचयू
प्रो. रोयाना सिंह, प्रभारी एमआरयू लैब, बीएचयू
डॉ. सत्यजीत प्रधान, निदेशक, महामना कैंसर संस्थान
डॉ. प्रसन्न कुमार, एसआईसी, मंडलीय अस्प्ताल
डा. आरके सिंह, सीएमएस दीनदयाल अस्पताल 
प्रो. नीलम गुप्ता, प्राचार्य, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज
डॉ. एसपी सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, मंडलीय अस्पताल
डॉ. केके ओझा, अध्यक्ष, भारतीय बाल अकादमी, वाराणसी
डॉ. संजय पटेल, सचिव, भारतीय बाल अकादमी, वाराणसी
डॉ. अशोक राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आईएमए
प्रो.राजनीति प्रसाद

संवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू हेलीपैड पर जाएंगे। यहां से वह संस्कृत विश्वविद्याल हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दे पीएम मोदी साढ़े 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे , वहाँ से सीधा बीएचयू में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पूरा एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी एयरपोर्ट के एप्रन पर स्वागत के लिए मुख्य रूप से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन, राधामोहन सिंह सांसद समेत कई नेता मौजूद रहे। 

LIVE TV