पीएम मोदी आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना, जो बाइडन से पहली मुलाक़ात, अफगानिस्तान को लेकर..

पीएम मोदी आज सुबह तड़के अमेरिका के लिए रवाना होंगे। उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दौरे पर जाएंगे।

मंगलवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिका में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी अमेरिका पहुंचकर राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद क्वाड लीडर्स मीट और यूएनजीए के साथ बैठक भी करेंगे। बुधवार को पीएम मोदी जो बाइडन द्वारा आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करने के लिए 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन द्विपक्षीय बैठक होगी। बता दें कि ये पहली बार होगा जब पीएम मोदी अमेक्रीकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाक़ात कर रहे होंगे। उम्मीदेविं लगाई जा रहे है हैं कि इस बैठक में भारत-अमेरिकी वैश्विक साझेदारी, व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े से बदली परिस्तिथियों जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

LIVE TV