पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा ‘प्रधानमंत्री की आवाज दबाने की कोशिश की गई, 2029 में…’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित किया और अपनी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल में वापसी की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 जुलाई) को कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट अगले पांच वर्षों के लिए देश की दिशा तय करेगा और “विकसित भारत” के लिए एक मजबूत नींव रखेगा। संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए उनकी यह टिप्पणी आई, जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने लोगों को सावन की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि यह एक “सकारात्मक सत्र” होना चाहिए। उन्होंने कहा, “आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए…”
अपनी सरकार की लगातार तीसरी बार वापसी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मिशन लोगों को दी गई गारंटियों को जमीन पर उतारना है। उन्होंने कहा, “यह गर्व की बात है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार पहला बजट पेश करेगी…मैं देश के लोगों को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन इसे जमीन पर उतारना है। यह बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है। आज का बजट हमारे कार्यकाल के अगले 5 वर्षों की दिशा तय करेगा। यह बजट हमारे विकसित भारत के सपने का मजबूत आधार भी बनेगा…”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर 2029 के आम चुनावों तक देश की जनता के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था, हमने किया है, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला दे दिया है। मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि वे दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें और संसद के इस गरिमामय मंच का अगले 4.5 वर्षों तक उपयोग करें। जनवरी 2029 के चुनावी वर्ष में आप कोई भी खेल खेल लें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए भाग लेना चाहिए…”
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर लगातार तीसरी बार चुनी गई सरकार की “आवाज़ दबाने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब वह संसद में बोल रहे थे, तब नेताओं ने उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 12 अगस्त तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी।