‘मन की बात’ में पीएम मोदी बोले- कागज के हवाई जहाज बनाने वाले युवा अंतरिक्ष में भेज रहे रॉकेट

मन की बात’ में एक बार फिर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, यह कार्यक्रम 95वाँ एपिसोड है, हम बहुत तेजी से ‘मन की बात’ के शतक की तरफ़ बढ़ रहे हैं। ये कार्यक्रम मेरे लिए 130 करोड़ देशवासियों से जुड़ने का एक और माध्यम है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, G-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा मौका बनकर आई है। हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए विश्व कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना है। 

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू जी ने मुझे अपने हाथों से बुनकर G-20 का लोगो भेजा है। बुनाई के ये बेहतरीन प्रतिभा उन्हें अपने पिता से मिली है और आज वे अपने पूरे पैशन के साथ इसमें जुटे हुए हैं, लोगो भेजने के लिए मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। 

विक्रम-एस नए युग के उदय का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने कहा, हाल ही में स्वदेशी स्पेस स्टार्ट-अप के विक्रम-एस रॉकेट ने जैसे ही ऐतिहासिक उड़ान भरी, हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। यह भारत में प्राइवेट स्पेस सेक्टर के लिए एक युग के उदय का प्रतीक है। ये देश में आत्मविश्वास से भरे एक नए युग का आरंभ है। आप कल्पना कर सकते हैं, जो बच्चे कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे, उन्हें अब भारत में ही हवाई जहाज बनाने का मौका मिल रहा है। 

गुजरात चुनाव का आज सुपर संडे, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज राजनेता करेंगे जनसभा को संबोधित

LIVE TV