
दिलीप कुमार
इसी तारीख यानी 24 अप्रैल 1993 को पूरे देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू किया गया था। आज यानी रविवार को देश पंचायती राज दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है। उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते कहा कि आइए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें।
पीएम मोदी इस बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच कर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास की विभिन्न पहल का उद्घाटन और शिलान्यास किये। इसके अलावा उन्होंने बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का भी उद्घाटन किए, जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी।
गौरतलब है कि देश में पंचायती राज प्रणाली को संवैधानिक दर्जा दिये जाने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।