PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने दिखाई दरियादिली, एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला

Narendra Modi: पीएम मोदी (PM Modi) गुजरात (Gujarat) की यात्रा पर हैं, आज (30 सितंबर) को एक एंबुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने काफिले को रोक लिया।

गुजरात में (PM Modi) नरेंद्र मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया, जिसका वीडियो सामने आया है, अहमदाबाद से गांधीनगर के रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गाड़ियों का अपना काफिला एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिया।

PM Modi सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) को हरी झंडी देने के लिए गांधी नगर पहुंचे थे, यह ट्रेन गांधी नगर से मुंबई के बीच चलेगी। पीएम मोदी ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने ट्रेन में सवार होकर अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बात की। इससे पहले 2019 में भी पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था।

Ahmedabad Metro: पीएम मोदी ने मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का किया उद्घाटन, खुद भी किया सफर

LIVE TV