Ahmedabad Metro: पीएम मोदी ने मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का किया उद्घाटन, खुद भी किया सफर

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम ने अपने दौरे की शुरुआत सूरत से की थी। उन्होंने सूरत के बाद भावनगर और अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Ahmedabad Metro रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाने के बाद कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की।

Ahmedabad Metro रेल परियोजना के चरण-1 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वन्दे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 के उद्घाटन के बाद कहा, “21वीं सदी के भारत, अर्बन कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ा दिन है। मैंने गांधीनगर-मुंबई वन्दे भारत एक्सप्रेस का तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया।

21 किलोमीटर का गलियारा हुआ चालू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालूपुर स्टेशन से शहर के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर मेट्रो रेल खंड का उद्घाटन किया, जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहुंचे, जिसे उन्होंने सुबह गांधीनगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी। प्रधानमंत्री ने कालूपुर रेलवे स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसके साथ ही 17 स्टेशनों के साथ थलतेज और वस्त्रल के बीच परियोजना का 21 किलोमीटर का गलियारा चालू हो गया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस गलियारे में चार स्टेशनों के साथ 6.6 किलोमीटर का भूमिगत खंड है।

CM Yogi का यूपी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा DA और बोनस

LIVE TV