गाड़ी के पीछे चलने के बाद अब PM मोदी के साथ टहलते सीएम योगी की फोटो आई सामने, लोग बोले- डैमेज कंट्रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने अंदाज से सभी को चौंकाते रहते हैं। इसी बीच रविवार को एक फोटो सामने आई जिसमें पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आएं। यह फोटो यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रही डीजीपी-आईजीपी की कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार को सामने आई। हालांकि लोग इस फोटो को देखकर उस घटना का डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं जब सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते हुए दिखाई दिए थे।

ज्ञात हो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह पीएम के काफिले के पीछे पैदल चलते दिखाई दिए थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उस वीडियो को साझा कर हमला बोला था। अखिलेश ने लिखा था कि, तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया। बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…

वही रविवार को सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ फोटो साझा करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि, हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके जिद है एक सूर्य उगाना है अम्बर से ऊँचा जाना है एक भारत नया बनाना है

वहीं फोटो के लेकर आप सांसद संजय सिंह ने भी चुटकी ली है। उन्होंने लिखा, Sir चुनाव के पहले कभी आप पैदल हो जा रहे हैं।कभी पीठ दिखा रहे हैं। ये शुभ संकेत नही।

LIVE TV