गणतंत्र दिवस के दिन पीएम मोदी ने कर दिखाया कारनामा, बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया इतिहास रचा है। पीएम मोदी ने आसियान देशों के अलग-अलग समाचार पत्रों में एक लेख लिखा, जो आज एकसाथ प्रकाशित हुआ है।

पीएम मोदी

इस लेख में मोदी ने कहा है कि भारत और आसियान के संबंध बातचीत करने वाले रणनीतिक साझेदारों से आगे बढ़कर रणनीतिक साझेदार के बन चुके हैं।

इसके साथ ही लेख में पीएम मोदी ने भारत और आसियान देशों की दोस्ती को बेहद खास और महत्वपूर्व बताया है। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल में ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 69वां गणतंत्र दिवस यादगार मौका रहा।

यह भी पढ़ें-दलाई लामा के पूर्व चिकित्सक बने पद्म श्री सम्मान पाने वाले दूसरे तिब्बती

इस दौरान सभी देशों की साझा संस्कृति और सभ्यतागत संबंधों के जरिए विकसित दोस्ती का असाधारण रूप दिखाई दिया। बताते चलें कि अपने लेख में पीएम ने एक साथ 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों का गणतंत्र दिवस के मौके पर आना देश के लिए सम्मान की बात कही है।

यह भी पढ़ें-राहुल ने मार लिया मैदान, इस दांव से 2019 में कर दिखायेंगे कमाल!

पीएम मोदी के इस लेख का शीर्षक ‘साझा मूल्य, एक मंजिल’ था। इसमें पीएम ने लिखा कि आसियान देशों के साथ साझेदारी भले ही 25 साल पुरानी है, लेकिन भारत के दक्षिणपूर्व एशिया के साथ संबंध दो सदी से ज्यादा पुराने हैं।

म्यांमार टाइम्स, वियतनाम न्यूज, जकार्ता पोस्ट, पोस्ट टुडे, बिजनस टाइम्स, तमिल मुरासू और द स्टार जैसे अखबारों में पीएम मोदी के इस लेख को छापा गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार यानी 25 जनवरी को पीएम मोदी ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए आसियान देशों के साथ दक्षिण चीन सागर विवाद पर आपस में प्रभावी तालमेल के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया साथ ही सभी देशों ने संवेदनशील समुद्री गलियारे में सागर सुरक्षा और नौपरिवहन की आजादी पर जोर दिया।

LIVE TV