पीएम मोदी महिला की बात सुन हंस पड़े, राधिका मेनन ने ऐसा क्या कह दीं ? जानें

दिलीप कुमार

आठ मार्च यानी आज दुनिया भर के देशों में महिलाओं के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। सोमवार को पीएम मोदी ने कुछ महिलाओं से मुलाकात किए। महिला दिवास के पूर्व संध्या पर पीम मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार 2020 और 2021 में दिए जाने वाले चयनित महिलाओं से संवाद किया। इस संवाद सभा में कई महिलाएं पहुंची थी।

गोरतलब है कि महिलाओं को दिए जाने वाली नारी शक्ति पुरस्कार कोरोना माहामारी के कारण नहीं दी जा सकी थी। इस सम्मान समारोह के दौरान केरल की राधिका मेनन की बात सुनकर पीएम मोदी ने ठहाका लगा दिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ती से पुरस्कृत महिलाओं से अपने आधिकारिक आवास दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान मर्चेंट नेवी कैप्टन राधिका मेनन ने पीएम मोदी को अपने जॉब पीरिएड की एक आपबीती सुनाई। पीएम मोदी महिला की बात सुनकर खूब हंसे। राधिका मेनन ने बताया कि उन्हें उनके काम को लेकर दुनिया भर में जाने का मौका मिला।

वो बताईं कि उन्हें जब कभी पाकिस्तान और चीन के जल सीमा में जाने का मौका मिलता तो वहां भी उन्हें पीएम मोदी के प्रशंसक मिल जाते थे और वो कहते थे कि आपके देश को एक मजबूत नेता मिला है। इसी बात को सुन कर पीएम मोदी ने ठहाका लगाकर हंस दिए। इसी के साथ राधिका मेनन ने नेवी मर्चेंट में कई बड़े बदलाव आए हैं, जिसका पूरा श्रेय पीएम मोदी पर जाता है। बता दें मेनन पहली मर्चेंट नेवी कैप्टन हैं जिन्हें नारी शक्ती सम्मन से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हीं महिलाओं के नसीब होता है जो महिलाओं के लिए असाधारण कार्य करती हैं। यह पुरस्कार पहल महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। एक वर्ष में इस पुरस्कार के अंतर्गत कुल 14 लोगों को दिया जाता है। पिछले दो वर्षों में पुरस्कार वितरित न किए जाने के वजह से इस वर्ष कुल 28 लोगों के बीच वितरित किए जाएंगे। इनवे वो लोग हैं जिन्होंने हासिए पर स्थित पर महिलाओं के उत्थान के अहम योगदान दिया है।

उद्यमिता, कृषि, नवाचार, सामाजिक कार्य, कला और शिल्प एसटीईएमएम और वन्यजीव संरक्षरण आदि जैसे क्षेत्रों से संबंधित लोगों को 2020 के लिए चयनित किया गया है। वहीं भाषा विज्ञान, कला और शिल्प, उद्यमिता, कृषि सामाजिक कार्य, मर्चोंट नेवी, एसटीईएमएम और वन्यजीव संरक्षण आदि जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित लोगों को 2021 के लिए चयनित किया गया है।

LIVE TV