अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, इन चार देशों समेत QUAD सम्मेलन में करेंगे शिरकत

24 सितंबर को होने वाले चार देशों के मजबूत गठजोड़ क्वॉड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे। बता दें कि अभी तक क्वॉड की साड़ी बैठके वर्चुअल तरीके से आयोजित हुई हैं, इसलिए ये पहला मौका होगा जब चारों देशों के प्रतिनिधि आमने-सामने होंगे। इस सम्मलेन में पीएम मोदी के साथ अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा शिरकत करेंगे।

इस सम्मलेन में कोरोना महामारी, हिन्द प्रशांत महासागर क्षेत्र, साइबर स्पेस जैसे विषयों पर चर्चा होगी। व्हाइट हाउस में आयोजित ये चारों देशों की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। ये पहला मौका होगा जब पीएम मोदी जो बाइडेन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद उनसे मुलाक़ात कर रहे होंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी के मुताबिक़ 24 सितंबर को आयोजित पहले क्वॉड शिखर सम्मेलन की मेजबानी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे।

LIVE TV