पीएम मोदी ने ऊना में कही मन की बात, ‘चुनाव प्रचार में नहीं आ रहा मज़ा’
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “शनिवार को देश में गुरुपर्व के मौके पर गुरुनानक देवजी को याद किया गया और एक दिन बाद ही उन्हें यहां पर आने का सौभाग्य हासिल हो सका। पीएम मोदी ने कहा कि “इस बार कमल के बटन पर ऐसी उंगली दबाएंगे कि देश में बेईमान लोग फिर से कभी मैदान में आने की हिम्मत न करें। भाजपा को भव्य विजय दिलायें। प्रेम कुमार धूमल की एक बार फिर सरकार बनायें और दिल्ली से मुझे हिमाचल की सेवा का एक और अवसर दीजिए”।
इसलिए ‘चुनाव प्रचार में नहीं आ रहा मज़ा’
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार में मज़ा नहीं आ रहा है क्योंकि ये एक तरफ़ा चुनाव है। इसमें भाजपा की जीत तय है। इस बात को कांग्रेस समझ चुकी है और इसीलिए वो चुनाव में कहीं नज़र नहीं आ रही।
वाह रे भारतीय रेल! लखनऊ की ट्रेन को कर दिया इलाहाबाद के लिए रवाना
मोदी ने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए पुरानी सरकार ने घोषणाएं तो की, लेकिन एक भी पैसा नहीं दिया। आज भाजपा ने रेल लाइन बिछाने की दिशा में काम किया।
हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोड, हवाई और रेल नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा। पर्यटन बढ़ता है तो रोजगार बढ़ता है। केंद्र में जब अटल विहारी और हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल सीएम थे तो पर्यटन चरम पर था।
एक बार फिर हिमाचल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए केंद्र में मोदी और हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल की सरकार बनने जा रही है।
ISIS में भर्ती कराने वाली आयशा हामिदन से पूछताछ करने फिलीपींस जाएगी NIA
आधार ने रोकी 57,000 करोड़ की चोरी
पीएम मोदी ने कहा कि “भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी का गुस्सा फूट पड़ा है और इसलिए यहां पर कांग्रेस नहीं है। मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों रुपये चोरी से हमने बचाए। स्कूलों में भ्रष्टाचार रोका। आधार के कारण चोरी रोकी। जो बेटी जन्मी नहीं वही विधवा हो गई। ऐसी चोरियां हुईं। 57,000 करोड़ रुपये बिचौलिए खाते थे, मोदी ने उनके ताले बंद कर दिए।