
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सीएम योगी पैदल चलते नजर आ रहे हैं और आगे पीएम मोदी की गाड़ी चल रही है। कार्यक्रम के इस वीडियो पर विपक्ष उनपर तंज कस रहा है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी पर तंज कसा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, “तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया…बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के क्रेडिट को लेकर अखिलेश यादव और सत्ताधारी बीजेपी में जुबानी जंग जारी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अखिलेश यादव अपनी समाजवादी सरकार की देन बता रहे हैं, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के दावे को खारिज किया है। सीएम योगी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था।