
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 1,000 करोड़ व सीएम कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को 20 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण व 202 विकास खंडों में टेक होम राशन प्लांटों का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने कहा, देश की आधी आबादी जिस अधिकार को पाने के लिए आजादी के बाद से इंतजार कर रही थी, वो उनका अधिकार 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने दिलाया है।
सीएम योगी ने कहा, प्रदेश में आधी आबादी के लिए बहुत से काम हुए हैं। उन्हें सुरक्षा से लेकर आत्मनिर्भर बनाने तक के लिए कई कार्य हुए हैं। आज मैं कह सकता हूं कि आधी आबादी इस हक का सम्मान पाने के लिए 2014 के बाद वह देखने को मिला है। घर की महिलाओं का अकाउंट खुला। अब पोषाहार मिलने में भी दिक्कत नहीं होती। सीएम योगी ने महिलाओं के लिए चलाई गई सभी योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया और महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आधी आबादी के लिए हर संभव कार्य कर रही है।