PM मोदी ने फ्री राशन पर क‍िया बड़ा ऐलान, Ration Card धारकों को मिलेगा लाभ

PM मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत म‍िलने वाले निःशुल्क राशन योजना को द‍िसंबर 2022 तक बढ़ा द‍िया गया है ।

राशन कार्ड धारकों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से एक बार फ‍िर बड़ी खुशखबरी आई है। बुधवार को PM मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबि‍नेट मीट‍िंग में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) को तीन महीने के ल‍िए और बढ़ाया गया है। अब इस योजना के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से द‍िसंबर तक निःशुल्क राशन का लाभ म‍िलेगा।

अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी योजना
केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को कोरोना काल के दौरान अप्रैल 2020 में शुरू क‍िया गया था। बाद में सरकार द्वारा मार्च 2022 में इसे छह महीने के ल‍िए बढ़ाकर स‍ितंबर तक कर द‍िया गया। अब सरकार ने एक बार फ‍िर इसे तीन महीने के ल‍िए बढ़ाकर द‍िसंबर 2022 तक कर
द‍िया है। हालांक‍ि मीड‍िया र‍िपोर्ट में इसके छह महीने बढ़ाने की बात चल रही थी। आपको बता दें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की दुनिया की सबसे बड़ी अन्‍न योजना है।

Lata Mangeshkar की 93वीं जयंती आज, CM योगी अयोध्या में करेंगे लता चौक का उद्घाटन

3.40 लाख करोड़ हुए खर्च
सरकार की तरफ से योजना को आगे बढ़ाने के ल‍िए स्टॉक पोजीशन की प‍िछले द‍िनों समीक्षा की गई थी. गौरतलब है क‍ि इस योजना पर अब तक 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च क‍िये जा चुके हैं. केंद्र की इस योजना के तहत देश के सभी गरीब राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 किलो राशन प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि मुहैया कराया जाता है. शुरुआत में एक परिवार को एक किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की किट दी गई थी।

PFI Ban: केंद्र सरकार ने पीएफआई को 5 साल के लिए किया बैन, जानिए क्या है वजह

LIVE TV