PM मोदी ने राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी मिला मौका

अब जाकर मोदी सरकार को राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की अहमियत समझ आई है. हाल ही में PM मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह ने मिलकर राहुल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसमें कांग्रेस अन्य बड़े नेताओं को भी शामिल किया गया है.

मोदी सरकार ने संसद (Parliament) में कई समितियों की घोषणा की है, जिसमें पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेताओं शामिल किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और सांसद आनंद शर्मा को भी इस समिति का हिस्सा बनाया गया है.

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी

वित्‍तीय मामलों की समिति का अध्यक्ष जयंत सिन्हा को, विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष पीपी चौधरी को, रक्षा मामलों की समिति का अध्यक्ष ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से सांसद जुएल ओरांव को बनाया गया है. राहुल गांधी को इसी समिति का सदस्य बनाया गया है.

ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर कमेटी का अध्यक्ष बीजेपी के सांसद सांसद टीजी वेंकटेश को बनाया गया है. सामाजिक न्याय पर संसदीय मामलों की कमेटी का चेयरमैन सांसद रमा देवी को बनाया गया है.

जयराम रमेश विज्ञान एवं तकनीकी मामलों की समिति के अध्यक्ष

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश को विज्ञान, तकनीकी, पर्यावरण और वन मामलों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वाणिज्य मामलों की कमेटी का अध्यक्ष वी. विजयसाय रेड्डी को तो डॉ. सत्य नारायण जटिया को मानव संसाधन विकास मामलों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

मौलाना मोहब्बें अली नईमी ने धर्म गुरुओं से की अखिलेश यादव से न मिलने की आपील

डॉ. केशव राव को उद्योग मामलों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. सपा सांसद राम गोपाल यादव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की समिति का अध्यक्ष तो कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय मामलों की समिति का अध्यक्ष बीजेपी के भूपेंद्र यादव को बनाया गया है.

शशि थरूर को मिली ये बड़ी जिम्‍मेदारी

कांग्रेस के केरल से सांसद शशि थरूर को सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की समिति का अध्यक्ष तो कर्नाटक की बागलकोट लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद पी.सी. गद्दीगौदर को कृषि से जुड़े मामलों की समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है. ऊर्जा मामलों की समिति की अध्यक्षता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे.

LIVE TV