मौलाना मोहब्बें अली नईमी ने धर्म गुरुओं से की अखिलेश यादव से न मिलने की आपील
ReporteR-Faheem khan
रामपुर:- तंजीम अवामें-ए-अहले सुन्नत के सदर मौलाना मोहब्बें अली नईमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, अखिलेश यादव से किए सवालात जब रामपुर में ज़ुल्म हो रहे थे, तब अखिलेश यादव कहा थे।
तंजीम अवामें-ए-अहले सुन्नत के सदर मौलाना मोहब्बें अली नईमी ने आज तमाम उलेमाओं को साथ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रामपुर आने पर आपत्ति जताते हुए सवालात किए और कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब रामपुर में ग़रीबों पर जुल्म किए जा रहे थे तब कहां थे।
मौलाना मोहब्बें अली नईमी ने कहा कि सपा शासनकाल में पूर्व मंत्री मौहम्मद आज़म खान ने घोषित एमरजैंसी लगाकर मुसलमानों के ऊपर अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्म ज्यादस्ती की। मुसलमानों की दुकान व मकान व कारोबार को उजाड़ने के साथ ही हज़ारों मुसलमानों को फ़र्ज़ी मुकदमों में जेल भिजवाया।
यहां तक के उनके ज़ुल्म से धार्मिक स्थल भी ना बच सके। कब्रिस्तानओं को खुदबाया, मज़ारों को शहीद करवाया। मस्जिद और मदरसे भी शहीद करवाए। सेंट्रल सरकार ने मुसलमानों की तरक्की के लिए जो कुछ दिया था, अल्पसंख्यक का मंत्री होने के नाते उसकी समस्त धन राशि हड़प गए। इन्होंने मदरसा आलिया को बर्बाद कर दिया, मदरसा आलिया की किताबें चुरा ली।
मौलाना मोहब्बें अली नईमी ने कहा कि हम जौहर यूनिवर्सिटी के मुख़ालिफ़ नहीं, लेकिन जिस तरह से आज़म खान ने जौहर यूनिवर्सिटी बना कर अरबों की संपत्ति अर्जित की है। वह आजम ने मुसलमानों के साथ धोखा किया है।
अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी, केजीएमयू ने शूरू की ये व्यवस्था
पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के जुल्म और ज्यादस्ती और मुसलमानों को हक मारने की वजह से देशभर के मशहूर नामचीन हस्तियों ने उनको सामाजिक बहिष्कार का फतवा दिया है और आज़म खां को तौबा करने को कहा है। आज अखिलेश यादव धर्मगुरु से मिलने की बात कर रहे हैं। हम धर्म गुरुओं से अपील करेंगे कि वह ऐसे जालिम आदमी की हिमायत में आए पूर्व मुख्यमंत्री से ना मिले।