PM मोदी के द्वारा हुई कई परियोजनाओं की शुरुआत, कहा- किसानों को अन्नदाता से ऊर्जादाता बनाने पर होगा काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज यानी शुक्रवार को केरल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। वहीं अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा को भारत बेहद महत्व देता आया है। साथ ही कहा कि कठिन परिश्रम करने वाले हमारे किसानों को जल्द से जल्द सोलर सेक्टर से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है।

किसानों को सोलर सेक्टर से जोड़ने की बात पर पीएम मोदी ने कहा कि इस से हमारे किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बन जाएंगे। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की भूमिका को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, “भारत सौर ऊर्जा को बहुत महत्व दे रहा है। सौर ऊर्जा में हमारे लाभ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग और हमारे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत लड़ाई सुनिश्चित करते हैं।”

LIVE TV