PM मोदी के दोगुनी आय वाले बयान को सच साबित कर रहे सोनभद्र के किसान

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय/ सोनभद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का वादा है किया है. तो वही अन्य दलों ने इसको चुनावी मुद्दा बनाया है लेकिन सोनभद्र में इसका असर देखने को मिल रहा है.

यहां परम्परागत खेती से हटकर गेंदा के फूल की खेती करके अपनी आय को चार गुना कर रहे है। सदर विकास के मानपुर गांव के प्रगतिशील किसान बाबूलाल मौर्य ने परम्परागत खेती गेंहू , धान , चना व मटर को छोड़ कर सब्जी की खेती करना शुरू किया।

किसान

उद्यान विभाग द्वारा अनुदान मिलने पर बाबूलाल ने गेंदा के फूल की खेती 10 एकड़ में किया और परम्परागत खेती से चार गुना लाभ कमाया। गेंदा के फूल की खेती पर जिला उद्यान विभाग के अधिकारी का कहना है कि जिले में तीन वर्षो से फूल की खेती किया जा रहा है.

यह हमारी योजना के अंतर्गत आता है इसके लिए सब्सिडी भी दिया जाता है। किसान परम्परागत खेती से हटकर जैसा कि सरकार की मंशा भी है कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करना है जिसमे फूलों की खेती कारगर है.

इसमें किसान गेंहू और धान की तुलना में तीन से चार गुना अधिक फायदा कमाता है।

हापुड़ में मामूली कहासुनी के बाद ग्रामीणों ने की आगजनी, तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिसबल तैनात

नीति आयोग द्वारा देश के 115 अति पिछड़े जिलों की सूची में भले ही सोनभद्र शामिल हो लेकिन यहां के किसान अब परम्परागत खेती से हटकर फूलों की खेती के तरफ ध्यान दे रहे है । जिसका परिणाम है कि उनकी आय चार गुनी बढ़ गयी है।

ऐसे ही नजीर है सोनभद्र में  सदर विकास के मानपुर गांव के प्रगतिशील किसान बाबूलाल मौर्य ने परम्परागत खेती गेंहू , धान , चना व मटर से हटकर पहले सब्जी की खेती करना शुरू किया और अधिक फायदा कमाया लेकिन जिला उद्यान विभाग द्वारा अनुदान मिलने पर बाबूलाल ने गेंदा के फूल की खेती 10 एकड़ में किया और परम्परागत खेती से चार गुना लाभ कमा रहे है।

बुर्के वाले बयान पर देवबंदी उलमा ने की माफी मांगने की बात

बाबूलाल कहते है कि गेंदा के फूल की खेती करने से उनकी आय बढ़ी है और इसके लिए किसानो को आगे आना चाहिए । बाबूलाल को 2018 – 19 का गेंदा के फूल की खेती करने में प्रथम स्थान का प्रमाण पत्र भी मिल चुका है।

गेंदा के फूल की खेती पर जिला उद्यान विभाग के अधिकारी का कहना है कि जिले में तीन वर्षो से फूल की खेती किया जा रहा है यह हमारी योजना के अंतर्गत आता है इसके लिए सब्सिडी भी दिया जाता है।

किसान परम्परागत खेती से हटकर जैसा कि सरकार की मंशा भी है कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करना है जिसमे फूलों की खेती कारगर है इसमें किसान गेंहू और धान की तुलना में तीन से चार गुना अधिक फायदा कमाता है।

जिले में चोपन विकास खण्ड के खरौंधी गांव निवासी  फिरोज आलम 5 बीघे में फूलों की खेती करते है जिनको देख पूरा गांव भी खेती करने लगा है और सदर विकास खण्ड के मानपुर निवासी बाबूलाल मौर्य भी गेंदा फूल की खेती करते है। अगले कुछ दिनों मे विभाग द्वारा किसानो की गोष्ठी करके बचे गेंदा फूल का ऑयल बनाना बताया जाएगा।

LIVE TV