PM मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं की पुलिस से हाथापाई

Report- Amit bhargava/Mathura

मथुरा में आज एनएसयूआई ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा 3 साल पहले की गई नोटबन्दी के विरोध में उतरकर सड़क पर अपना विरोध प्रदर्शन कर मोदी और योगी की शव यात्रा निकाली गई इस दौरान पुलिस और एल्यूआई मुस्तेद थी.

कार्यकर्ताओ ओर पुलिस की तीखी हाथापाई भी हुई एनएसयूआई कार्यकताओ ओर पुलिस के बीच हुई हाथापाई झड़प में एनएसयूआई नेताओ के कपड़े भी फट गए कार्यकर्ता पुतला जलाने को आतुर थे.

NSUI का प्रदर्शन

पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास भी किया एनएसयूआई नेता जमीन पर लेट गए पुलिस उनको खचेद कर गाड़ी में डालकर कोतवाली ले गयी सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने बताया कि धारा 144 जनपद में लगी हुई है.

राम मंदिर फैसले को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध के साथ पुतला जलाने का प्रयास किया जिसको पुलिस द्वारा रोका गया हमने 6 लोगो को हिरासत में लिया है जिनको पुलिस के साथ कोतवाली भेज दिया गया है.

अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने किया पैदल मार्च और मॉकड्रिल

वही एनएसयूआई नेता मुकेश धनगर ने बताया कि हम नोटबन्दी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है नोटबन्दी कि वजह से तमाम लोग देश मे मारे गए थे लाखो लोग बेरोजगार हो गए मन्दी की मार अभी भी बनी हुई है.

उद्योग धंधे बन्द हो गए पुलिस ने ज्यादती की है सरकार निकम्मी ओर विफल रही है पुलिस को आगे कर हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

LIVE TV