PM मोदी की कैबिनेट बैठक आज, कोरोना और मंत्रिमंडल विस्तारण जैसे मुद्दों पर होग सकती है चर्चा

बढ़ते कोरोना की चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाई। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को लेकर कयाल लगाए जा रहे हैं कि मंत्रीयों के साथ कोरोना से देश के हालात की समीक्षा कर सकते हैं। यह बैठक बेहद अहम बताई जा रही है। विपक्षी दलों की नजर लगातार इसी पर बनी हुई है।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को अपना मंत्रिमंडल विस्तारण करना है। जिसको ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस खास बैठक में इस मुद्दे को लेकर मंथन कर सकते हैं। इस बैठक में शामिल हुए मंत्रियों से पीएम मोदी उनकी राय मांग सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी मंत्रिमंडल में वर्तमान समय में कुल 60 मंत्री हैं। जिसके विस्तारण को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है। अब विपक्षियों को पीएम मोदी के द्वारा बुलाई जाने वाली इस बैठक का बेसबरी से इंतजार है।

LIVE TV