PM मोदी की इस योजना से अब छोटे शहरों को मिलेगी रफ़्तार, शुरू होगी ‘मेट्रोलाइट’ ट्रेन योजना
आखिर PM मोदी को आम लोगों की सुविधाओं का ख़याल आ ही गया. केंद्र सरकार जल्द ही ऐसी योजना लाने जा रही है ज्जिस्में आम लोगों की रोजमर्रा की यात्रा के लिए सुविधा देने की योजना लाने वाली है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा छोटे शहरों को होने वाला है.केंद्र सरकार ने छोटे शहरों में ‘मेट्रोलाइट’ ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.
यह ट्रेनें उन शहरों में चलाई जाएंगी, जहां यात्रियों की संख्या अधिक नहीं हैं. तीन कोच वाली इस ‘छोटी मेट्रो’ की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
खास बात यह है कि ‘छोटी मेट्रो’ जमीन के साथ-साथ खंभों पर भी चलेगी. मेट्रो की तुलना में लागत कम होने से ‘छोटी मेट्रो’ मेट्रो की फीडर प्रणाली के तौर पर भी काम करेगी. इसके लिए केंद्र राज्यों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा.
सड़क और खंभों पर दौड़ेगी छोटी मेट्रो
मेट्रोलाइट का अपना अलग एक रास्ता होगा. सड़क पर चल रहे यातायात से इसकी गति प्रभावित नहीं हो, इसके लिए जहां जरूरत होगी वहां पर दोनों तरफ बाड़ भी लगाई जाएगी.
यह ट्रेन जमीन और खंभे दोनों पर चलेगी, लेकिन खंभे पर ट्रेन चलाने की अनुमति तभी दी जाएगी जब उसे भूमि पर चलाना संभव नहीं होगा. सबसे खास बात यह है कि ट्रेन के खंभों के निर्माण के लिए सड़क के बीचों बीच मात्र 2.2 मीटर जगह की ही जरूरत होगी.
आज है सावन का पहला सोमवार, अपनी राशि के अनुसार इस तरह से भोले को करें प्रसन्न
छोटी मेट्रो में 300 लोग कर सकेंगे सफर
इस ट्रेन में एक-दूसरे से जुड़े तीन कोच होंगे. इन लो फ्लोर कोच की जमीन से ऊंचाई 300 से 350 मिमी होगी, जबकि एक कोच की लंबाई 33 मीटर के आसपास होगी, तीनों कोचों में 300 यात्री तक सफर कर सकेंगे.
कोच स्टेनलस स्टील या फिर एल्यूमिनियम के बने होंगे. ‘छोटी मेट्रो’ के लिए बनाए जाने वाले प्लेटफार्म के ऊपर शेड होगा. हालांकि इसमें ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम, प्लेटफार्म स्क्रीन डोर, एक्स-रे और बैगज स्कैनर नहीं होंगे. टिकट निरीक्षक या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी-वन नेशन वन कार्ड जैसी प्रणाली) को मेट्रोलाइट के अंदर स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है.