आतंकी हमले से शोक में डूबा पूरा देश, PM मोदी और अमित शाह ने रद्द किये सारे कार्यक्रम…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकी हमले हुआ था। जिसमें 37 जवान शहीद हो गई थे। वहीं कई घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

pm modi

इस हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। वहीं देश के नागरिकों में भी काफी गुस्सा है।

वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हमले का माकूल जवाब पाकिस्तान को देने की मांग कर रहे हैं। वहीं शहीदों के परिवारवाले भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।

इसी बीच पीएम मोदी ने अपने आवास 7 रेस कोर्स पर कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक बुलाई है।

जिसमें रक्षामंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृहमंत्री और वित्तमंत्री शामिल होंगे।

हमले के मद्देनजर पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज के अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के साथ आए कई देश, जताई संवेदना

पीएम मोदी को आज मध्यप्रदेश के इटारसी में एक जनसभा को संबोधित करना था जिसे कि रदद कर दिया गया है।

इसके अलावा पीएम को उत्तर प्रदेश के झांसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना था।

इस कार्यक्रम पर संशय बरकरार है यानी यह साफ नहीं है कि पीएम यहां का दौरा करेंगे या इसे भी रद्द कर देंगे।

LIVE TV