उत्तर प्रदेश में खुशनुमा हुआ मौसम, बारिश और तेज़ हवाओं के साथ तापमान में गिरावट

अचानक मौसम के करवट बदलने से लोगों को गर्मी से काफी रहत मिली। राज्य की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। राज्य की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ के अलावा, सुल्तानपुर (34 मिमी), प्रयागराज (17 मिमी), फैजाबाद (12.8 मिमी), बरेली और मुजफ्फरनगर (10 मिमी प्रत्येक), उरई (4 मिमी), नजीबाबाद और मेरठ (3 मिमी प्रत्येक) में वर्षा दर्ज की गई। वाराणसी (1.2 मिमी) और अलीगढ़ (0.4 मिमी) बारिश हुई। प्रदेश में सोमवार को बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश में औसतन 4.7 मिमी बारिश हुई। इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत भी मिली, मौसम खुशनुमा बना रहा।

मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में 40 से 50 किमी. की रफ्तार से हवाएं चलने, आंधी-बारिश के आसार को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग चार मई तक ऐसे ही हालत की संभावना जताई है।

LIVE TV