गूगल ने पिक्सल और पिक्सल 2 के असिस्टेंट के लिए लांच किया ये खास लेंस

गूगल नेसैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपना विजुअल सर्च फीचर गूगल लेंस पहले बैच के पिक्सल और पिक्सल 2 स्मार्टफोंस के असिस्टेंट के लिए जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, “शुरुआती यूजर्स ने अपने गूगल ने पिक्सल और पिक्सल 2 फोन्स में विजुअल सर्च फीचर को प्राप्त कर लिया है।”

गूगल ने पिक्सल…

फेसबुक मैसेंजर ने भारत में लांच किया ‘डिस्कवर टैब’, जानिए कैसे आएगा काम

फोटोज एप में जोड़ा गया गूगल लेंस पते और पुस्तकों समेत अन्य चीजों को पहचान सकता है।

फोटोज में यह फीचर किसी तस्वीर या स्क्रीन शॉट को देखकर सक्रिय किया जा सकता है।

हालांकि, गूगल असिस्टेंट में यह शीट के साथ एकीकृत कर दिया गया है, जो होम बटन को दबाए रखने पर प्रकट होता है।

कम दाम में धाकड़ फीचर्स वाला पैनासोनिक का ये शानदार स्मार्टफ़ोन लांच

गूगल ने पहले एक बयान में कहा था, “लेंस पिक्सल 1 और 2 फोन्स के लिए पहले से अपेक्षित था।”

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने इस एप की घोषणा गूगल आई/ओ 2017 सम्मेलन के दौरान की थी। इसे विजुअल विश्लेषण का उपयोग कर प्रासंगिक जानकारी मुहैया कराने के लिए डिजायन किया गया है।

LIVE TV