स्मार्टफोन से डिलीट हो गए फोटोज को पलक झपकते ही पा सकेंगे वापस, ये एप्स करेंगे मदद

नई दिल्ली। क्या आपने गलती से किसी फोटो को अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दिया है, तो अब आपको परेशान या घबराने की जरुरत नहीं है। दरअसल कई बार यूजर्स जल्दबाजी में या फिर फोन से दूसरे फोटोज को डिलीट करने में गलती से किसी जरुरी फोटो को भी डिलीट कर कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए तीन ऐसे ऐप्स लेकर आए हैं जो आपके बड़े काम आते हैं। तो जानते हैं इन ऐप्स के नाम और फीचर्स के बारें में।

स्मार्टफोन से डिलीट हो गए फोटोज को पलक झपकते ही पा सकेंगे वापस, ये एप्स करेंगे मदद

DiskDigger photo recovery

इस ऐप को 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.2 स्टार मिला है। इसे 2 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। इस ऐप की साइज आपके डिवाइस पर निर्भर करती है। इस ऐप की मदद से आप अपनी डिलीट हुई फोटोज को फिर से रिकवर कर सकते हैं। ऐप का इंटरफेस काफी सिंपल है जिससे इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें: शओमी के को-पार्टनर हुआमी ने लांच की दो नई स्मार्टवाच, कीमत 3,999 से शुरू

Deleted Photo Recovery

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.3 स्टार मिला है जिसे 66 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। ऐप फोटोज के कई फॉर्मेट को स्पोर्ट करतै है। ऐप आपके इंटरनल स्टोरेज से लेकर माइक्रो एसडी कार्ड तक को स्कैन करता है। ऐप में दावा किया गया है यह काफी तेज रिस्पॉन्स करता है।

 

LIVE TV