अवध विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही, छात्र के प्रवेश पत्र पर छपी अमिताभ बच्चन की फोटो

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोण्डा। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के कारण एक छात्र का भविष्य दाव पर लग गया। अवध विश्विद्यालय से सम्बद्ध रविन्द्र सिंह स्मारक महाविद्यालय से बी. एड. की पढ़ाई कर रहे छात्र अमित द्विवेदी के प्रवेश पत्र पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फोटो लग गयी है। जिससे उसे परीक्षा केंद्र पर पहले तो प्रवेश नहीं दिया जा रहा था बाद में महाविद्यालय की किरकिरी होते देख कॉलेज के पदाधिकारियों ने सशर्त परीक्षा देने की अनुमति दी।

AMITABH

अब परीक्षार्थी सहित उसके परिवार के लोग परेशान है कि कही अंक पत्र पर भी अमिताभ बच्चन की ही फोटो न आ जाये। इस प्रकरण पर पीड़ित परीक्षार्थी अमित का कहना है कि जब मैंने फार्म भरा था तब सब कुछ सही था लेकिन जब यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड इशू किया उसमे महानायक अमिताभ बच्चन की फ़ोटो थी। किसी तरह विद्यालय वालों ने परीक्षा तो दे लेने दी है लेकिन मार्कशीट में फिर से समस्या हो सकती है।

ये वो प्रवेश पत्र है जिसके द्वारा परीक्षार्थी अमित द्विवेदी को बी एड द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में बैठना था लेकिन अमिताभ बच्चन की फोटो प्रवेश पत्र पर लग जाने के कारण इस परीक्षार्थी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले तो परीक्षा केन्द्र में जाने ही नही दिया गया फिर किसी तरह जब परिक्षा केन्द्र के अंदर पहुँच गए तो परीक्षा नही देने दी जा रही थी। बाद में प्रधानाचार्य के हस्तक्षेप पर सशर्त परीक्षा देने की अनुमति दी गई।

यह भी पढ़े: बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू के इलाज की लगाई गुहार, तो दबंग नर्स ने की थप्पड़ों की बौछार

अब ये परेशानी है कि कही अंक पत्र पर भी अमिताभ बच्चन की ही फोटो न आ जाये। जबकि इस पूरे प्रकरण पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि परीक्षार्थी ने खुद ही अपना फार्म भरा था महाविद्यालय की तरफ से गड़बड़ी नही हुई है ये कम्प्यूटर पर दिक्कत हुई है।

LIVE TV