बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू के इलाज की लगाई गुहार, तो दबंग नर्स ने की थप्पड़ों की बौछार
रिपोर्ट- विशाल सिंह
गोण्डा। सरकारी अस्पतालों में अगर आप इलाज कराने जाते हैं तो सावधान हो जाइए जहां मरीज के इलाज की गुहार लगाने पर आपको थप्पड़ भी खाने पड़ सकते हैं। जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि गोंडा जिले के जिला महिला अस्पताल के नर्स की दबंगई बयाँ कर रही है। यह मामला उस वक्त सामने आई जब प्रसूता अपनी पीड़ा से घंटों तड़प रही थी जिसके लिए प्रसूता की सास नर्स से बार – बार इलाज की गुहार लगा रही थी लेकिन नर्स ने मरीज को देखने के बजाय मरीज की अटेंडेंट को पहले धक्का दिया और फिर थप्पड़ों की बौछार कर दी।
नर्स की दबंगई को बयाँ करता यह मामला गोंड़ा जिले के महिला अस्पताल का है जहाँ चंपा देवी नाम की महिला ने अपने बहु को प्रसव के लिए महिला अस्पताल में एडमिट करवाया जहाँ घंटों बीत जाने के बाद भी न तो कोई नर्स और न ही कोई डॉक्टर देखने आया।
जब प्रसूति महिला अपनी पीड़ा से तड़प तड़प कर बेहाल हो रही थी तभी उपचार के लिए उसकी सास नर्स से बार – बार गुहार लगा रही थी लेकिन बेरहम नर्स को उसकी पीड़ा पर जरा भी तरस नही आया और मरीज को देखने नही गयी। अटेंडेंट के कई बार गुहार लगाने पर सुनीता नामक दंबग नर्स पहले भड़क उठी और वृद्ध महिला को धक्का देकर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद महिला फर्स पर गिर पड़ी जिसे देखकर लोग दंग रह गए।
यह भी पढ़े: पिता ने किया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
दबंग नर्स की दंबगई की हरकत को महिला प्रभारी सीएमएस से शिकायत कर बताया कि उसे इलाज की गुहार लगाने की एवज में नर्स के थप्पड़ों की मार खानी पड़ी जिस पर प्रभारी सीएमएस ने जाँच करवाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।