स्टूडेंट्स की सभी परेशानियों को दूर करेगा ये ऐप, जानें खासियत

अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते होंगे। जहां आपको उन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए कई फॉर्म भरने होते हैं। जिनमें आपको फोटो और कुछ जरूरी सूचनाएं प्रदान करनी होतीं हैं।

स्टूडेंट्स

फॉर्म में अपलोड करने के लिए फोटो को एक निश्चित फॉर्मेट में उपलब्ध कराना होता है जिसमें हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कई फ़ोटो को तो बिना कंप्यूटर की मदद लिए रिसाइज़ नहीं किया जा सकता। इसलिए आज हम आपको ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ये उन फोटोज को बेहतर ढंग से एडिट और रिसाइज़ कर सकते हैं।

ये है एप –

Photo & Picture Resizer- ये एप आपके फोटो एडिटिंग से जुड़े अधिकतर काम को आराम से कर देती है। अगर आप फोटो को रिसाइज़ करना चाहते हैं तो आप यह काम इस एप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। इसका उपयोग फोटो को टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल,इन्स्टाग्राम आदि पर शेयर करने के योग्य बनाता है। यह आपको फोटो की गुणवत्ता खोये बिना फोटो की साइज़ कम करने का विकल्प देता है।

आपको आकार बदलकर फोटो को अलग से सहेजने या सेव करने की जरुरत नहीं है यह एप स्वयं ही रिसाइज़ की हुई फोटो को फोटो रिसाइज़र्स फोल्डर में सेव कर देता है। आपके एंड्राइड फ़ोन के लिए ये एप एक यूटिलिटी एप है।

कहां से करें डाउनलोड-

ये एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। वहां से आप इसे अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV