पेट्रोलियम मंत्री ओडिशा में करेंगे इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास
भुवनेश्वर| पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ओडिशा के बारगढ़ जिले में 10 अक्टूबर को 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इथेनॉल बायो रिफाइनरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का बारगढ़ प्लांट देश में सरकार द्वारा लगाई जाने वाली दूसरी पीढ़ी की 12 इथेनॉल बायो-रिफाइनरी में पहली रिफाइनरी होगी।
बीपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक (बायोफ्यूल) संजीव पॉल ने कहा कि इस रिफाइनरी में सालाना तीन करोड़ लीटर ईंधन ग्रेड के इथेनॉल का उत्पादन करने की क्षमता होगी, जिसमें फीडस्टॉक के रूप में धान की पुआल का उपयोग किया जाएगा।
पॉल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्लांट के लिए पहले ही 58 एकड़ जमीन दी है। प्लांट दिसंबर 2020 तक तैयार होगी।
यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन को लेकर सोमवार को लखनऊ में जुटेंगे कर्मचारी
सरकार का मकसद पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण को बढ़ावा देना है, ताकि जीवाश्म ईंधन (कच्चा तेल) के आयात पर निर्भरता कम किया जाए। कच्चे तेल के आयात के लिए भारत को विदेशी मुद्रा की काफी जरूरत होती है।