ईंधन कीमतें आसमान पर, दिल्ली में पेट्रोल 80.50 रुपये

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की ऊंची लागत और डॉलर के खिलाफ रुपये में आई कमजोरी के कारण दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की बिक्री रिकार्ड ऊंची कीमत 80 रुपये प्रति लीटर पर की गई। देश के सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमत में शनिवार को 38 से 47 पैसे की बढ़ोतरी की गई।

 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में 39 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जिससे यह 79.99 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 रुपये प्रति लीटर हो गया। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक रही।

इसके अलावा डीजल की कीमतों में भी दिल्ली में वृद्धि की गई, जो कि 72.07 रुपये प्रति लीटर से 44 पैसे बढ़कर 72.51 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई।

यह भी पढ़ेंः- BJP की नैया पार? पीएम मोदी के इस नारे में छिपी है भाजपा की प्रचंड जीत!

पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर है।

अन्य प्रमुख शहरों – मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में क्रमश: 38 पैसे, 41 पैसे और 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई तथा यह 87.77 रुपये, 83.54 रुपये और 83.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची गई।

LIVE TV